न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर मून सिटी के पास दुकान से दूध लेने गई महिला गीता बुधवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। वह जब सड़क पार कर रही थी तो एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गीता के पैर, सर और हाथ में चोट लगी है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद बाइक सवार बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। परिजन हरजिंदर सिंह ने बताया कि गीता का घर डिमना रोड पर ही विशाल मेगा मार्ट के पास है। वह रोज शाम को दूध लेने निकलती थी। आज भी निकली थी। तभी हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है।