न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर में प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार की रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस मारपीट में दो युवक जख्मी हो गए हैं। दोनों जख्मी युवक साकची के एमजीएम अस्पताल पहुंचे। यहां उनका इलाज किया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल राम नगर रोड नंबर 6 के रहने वाले हैं। एक घायल अभिजीत चटर्जी ने बताया कि उसका मोहल्ले की ही एक युवती से चक्कर चल रहा था। लेकिन अब वह युवती दूसरे युवक विकास के चक्कर में है। अभिजीत चटर्जी ने बताया कि बुधवार की रात को युवती घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी अचानक विकास वहां आ गया और उससे झगड़ा करने लगा। मारपीट करने लगा और कड़ा से उसके सर पर कई वार किए। इससे सर फट गया है। सीने में भी चोट आई है। अभिजीत ने बताया कि मारपीट में रामनगर के रहने वाले विकास के अलावा उलियान का रहने वाला गोविंदा चालक भी शामिल है। दूसरी तरफ विकास का आरोप है कि उसे अभिजीत ने मारा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।