न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के पुराना कोर्ट गोल चक्कर पर कोयले से लदा एक ट्रक पलट गया है। ट्रक पलटने से आवागमन बाधित हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची और ट्रक मालिक को बुलवाकर कोयला उतरवा या जा रहा है। कोयला उतरने के बाद ट्रक को क्रेन लगाकर सीधा कर सड़क से हटाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि कोयले से लदा यह ट्रक आधुनिक कंपनी जा रहा था। ट्रक बर्मामाइंस से कोयला लोड कर आधुनिक कंपनी जा रहा था। रास्ते में पुराना कोर्ट गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार ट्रक मरीन ड्राइव जाने के लिए मुड़ा और पलट गया। ट्रक पलटने की घटना मंगलवार देर रात लगभग 3:00 बजे की है। बुधवार को सुबह 6:00 बजे लोगों ने ट्रक पलटने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लोगों का कहना है कि गोल चक्कर पर सड़क का डिजाइन ठीक नहीं है। इसी वजह से अक्सर यहां ट्रक पलट जाता है।