न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड गरीब कॉलोनी में कई दिनों से कुछ लोग कार से आकर एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह लोग आने जाने वालों को गाली गलौज करते हैं। सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे सफेद स्विफ्ट कार में बैठे कुछ नौजवान युवकों ने गरीब कॉलोनी में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह गाड़ी को भगाकर आसपास खड़ी बाइकों को टक्कर मारते हुए मानगो चौक की तरफ निकल भागे। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आजाद नगर थाने में मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मांग की है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।