न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी रांची के सामाजिक संस्था आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी ने झारखंड सरकार और बिजली विभाग से हिंदपीढ़ी में जर्जर बिजली के तार और बिजली के खंभे व पोल को बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा की बिजली विभाग की लापरवाही और उदासीन रवैए से शनिवार की शाम हिंदपीढ़ी की सेंट्रल स्ट्रीट में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। एक़रा मस्जिद के समीप सेंट्रल स्ट्रीट में शाम लगभग पौने 8 बजे एक बिजली का खंभा अचानक धड़ाम से तार सहित जमीन पर गिर पड़ा। ऊपर वाले की मेहरबानी से कोई हादसा नहीं हुआ। समाज सेवी एजाज़ गद्दी और स्थानीय लोगों के प्रयास से बिजली विभाग को तत्काल सूचना देकर लाइन कटवाई गई। लोगों की सतर्कता और सूझ-बूझ से कोई हताहत नहीं। मालूम हो की हिंदपीढ़ी सहित रांची के कई इलाकों में पुराने लोहे के बिजली खंभे जंग लगकर जर्जर हो गए हैं। आम जनता हेल्पलाइन ने शहर के सभी जर्जर खंभों और बिजली के तारों को अविलंब बदलने की मांग की है।