Home > Jamshedpur > टाटानगर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा मुसाफिर फिसला, आरपीएफ जवानों ने बचाई जान_वीडियो

टाटानगर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा मुसाफिर फिसला, आरपीएफ जवानों ने बचाई जान_वीडियो


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को इस्पात मेल ट्रेन में चढने का प्रयास कर रहा एक मुसाफिर प्रभांशु शेखर पैर फिसलने की वजह से चलती ट्रेन से गिर गया। वह पटरी के नीचे चला जाता तो उसकी जान चली जाती। मगर, वहां ड्यूटी पर मुस्तैद आरपीएफ के एसआई आरए सिंह और एएसआई एल रजक ने फौरन हरकत में आते हुए पैसेंजर को प्लेटफार्म पर खींच लिया। इस तरह, आरपीएफ के जवानों ने एक पैसेंजर की जान बचा ली। यह ऐक्सिडेंट टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर हुआ। गौरतलब है कि प्रभांशु शेखर बरगढ़ से खड़गपुर जा रहे थे। वह इस्पात मेल के कोच नंबर डी सिक्स में 54 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। ट्रेन जब टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो उन्हें प्यास लगी। वह कोच से उतरकर प्लेटफार्म पर पानी की बोतल खरीदने चले गए। पानी की बोतल खरीद लौटे तो देखा कि ट्रेन चल रही है। उन्होंने एक कोच में चढ़ने का प्रयास किया। मगर, उनका पैर स्लिप कर गया और वह प्लेटफार्म पर गिरने के बाद पटरी की तरफ लुढक रहे थे तभी वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने यात्री को संभालने की कोशिश की और पकड़कर प्लेटफार्म पर खींच लिया। पैसेंजर की जान बच गई। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इस्पात मेल टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर शनिवार की दोपहर बाद 3 बज कर 32 मिनट पर पहुंची और 3 बज कर 39 मिनट पर खड़गपुर के लिए रवाना हुई थी। तभी यह ऐक्सिडेंट हुआ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!