Home > Jamshedpur > रांची के सहजानंद चौक से अतिक्रमण हटाएगा जुडको, तैयार हो रहा बुलडोजर

रांची के सहजानंद चौक से अतिक्रमण हटाएगा जुडको, तैयार हो रहा बुलडोजर

अतिक्रमण , स्मार्टपोल अरगोड़ा और सहजानंद चौक के विकास और चौड़ीकरण मे बाधक
जुडको ने अतिक्रमण, दुकानें तथा स्मार्टपोल हटाने के लिए आम सूचना निकाली
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची
: राजधानी के राजमार्ग स्थित अरगोड़ा और सहजानंद चौक के विकास एवं चौड़ीकरण का काम जुडको ने शुरू किया है। ताकि, यातायात सुगमता पूर्वक संचालित हो सके। इसके लिए दोनों चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने की भी कवायद चल रही है। लेकिन दोनों चौक पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और संचार माध्यमों के संसाधन बाधक बन रहे हैं।
जुडको द्वारा अतिक्रमणकारियों और संचार माध्यमों के संस्थाओं से अतिक्रमण और स्मार्टपोल व टेलीफोन के बाक्स हटाने का लिखित और मौखिक रूप से आग्रह किया गया था। बावजूद इसके काम शुरू होने के महीनों बाद तक दोनों चौराहे अतिक्रमण मुक्त नही हुए। एक समुदाय द्वारा चौड़ीकरण किए जाने के चिह्नित स्थान पर झंडा गाड़ कर काम बाधित कर दिया गया।
अतिक्रमण और अन्य बाधक संसाधनों को हटाने संबंधी आम सूचना 22 फरवरी को निकाली गई। लेकिन कोई अतिक्रमण और पोल व मेधा डेयरी की दुकान पीछे नहीं की गई। जुडको द्वारा फिर 14 अप्रैल को बाधाओं को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए आम सूचना निकाली गई। लेकिन स्थिति अब भी यथावत है। अब प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण, पोल और दुकानों को हटा कर विकास और चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!