न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का चीफ सेक्रेटरी बनाया है। नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इस संबंध में मंगलवार की देर शाम सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। नरेश कुमार अभी अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं। इससे पहले वह डीटीसी के सीएमडी और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के वर्तमान मुख्य सचिव विजय कुमार देव का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो जाएगा। विजय कुमार देव ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। वहीं आईएस धर्मेंद्र कुमार को अरुणाचल प्रदेश का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। धर्मेंद्र अभी एनडीएमसी के चेयरमैन हैं। अरुणाचल प्रदेश में तैनात आईएएस अधिकारी राजीव वर्मा को पुडुचेरी का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। गृह मंत्रालय के निदेशक बीजी कृष्णन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।