Home > India > गालूडीह की अनाथ सोमवारी सबर को मिला डीसी विजया जाधव का प्यार, पठन-पाठन के साथ ही मिलेंगी कई सुविधाएं

गालूडीह की अनाथ सोमवारी सबर को मिला डीसी विजया जाधव का प्यार, पठन-पाठन के साथ ही मिलेंगी कई सुविधाएं

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गालूडीह की मासूम सोमवारी सबर को डीसी विजया जाधव का प्यार मिला है। मासूम सोमवारी सबर अनाथ है। इसकी जानकारी मिलने पर डीसी ने सोमवारी सबर और उनके परिजनों को मंगलवार को डीसी ऑफिस स्थित अपने चेंबर में बुलाया। सोमवारी सबर को ढेर सारा प्यार दिया। इसके अलावा एजुकेशनल किट में किताब, कापी, टिफिन बॉक्स, पेंसिल, जूते, चप्पल, 10 सेट स्कूल ड्रेस और पहनने के लिए कपड़े, फल, टॉफी, हॉर्लिक्स, खिलौने आदि भी दिए। डीसी ने बताया कि पठन-पाठन के लिए सोमवारी सबर का नामांकन गोलमुरी के सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में करा दिया गया है। यहीं सोमवारी सबर पढेगी। डीसी ने कहा कि सोमवारी की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर उनका मन द्रवित हो गया। नन्ही सी उम्र में सोमवारी अनाथ हो गई। देखभाल के लिए कोई अभिभावक नहीं है। इसीलिए जिला प्रशासन ने उसे पालने का जिम्मा उठाया है। डीसी ने कहा कि सबर और आदिम जनजाति परिवारों को लेकर जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है। गांव में हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा और सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदिम जनजाति को दिया जाएगा। इनका डेमोग्राफिक प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!