न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह का आंदोलन रंग लाया है। भाजपा नेता द्वारा साकची के टैगोर अकैडमी की क्लास टीचर प्रधानाध्यापिका और प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद टैगोर अकैडमी स्कूल का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की रात मानगो के सुभाष कॉलोनी स्थित कक्षा दो की छात्रा हर्षिता के घर पहुंचा। भाजपा नेता विकास सिंह को भी वहां बुलाया गया। प्रबंधन ने इस मामले में अपनी गलती मानी और भाजपा नेता की सभी मांगों को मानते हुए कहा कि स्कूल परिसर में मौजूद मधुमक्खी के छत्ते को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। लापरवाही बरतने वाली क्लास टीचर को सस्पेंड कर दिया जाएगा। हर्षिता के इलाज का सारा खर्च प्रबंधन वाहन करेगा और हर्षिता की ऑनलाइन पढ़ाई भी होगी। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुचंदा, चेयर पर्सन अचिंतम दासगुप्ता और सचिव समानता कुमार शामिल थे। गौरतलब है कि टैगोर अकैडमी की कक्षा दो की छात्रा हर्षिता को मधुमक्खी ने काट लिया था। हर्षिता ने क्लास टीचर से यह बात बताई तो क्लास टीचर ने धमकी दी कि बदमाशी करोगी तो नाम काट देंगे। इससे हर्षिता डर गई थी। क्लास में बैठ गई थी। उसके ड्रेस में बहुत सारी मधुमक्खियां घुस गई थीं। जो उसे लगातार काट रही थी।