न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड से बावनगोड़ा चौक जाने वाली सड़क पर रविवार को एक अज्ञात डाला टेंपो ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कपाली टीओपी के पास रहने वाला व्यक्ति हैदर अली गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके पैर और कमर में चोट आई है। हैदर अली को इलाज के लिए नजदीक के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां उसकी मरहम पट्टी की गई। इसके बाद साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। हैदर अली ने बताया कि वह पहले वाहन चलाता था। अब उसके बेटे सऊदी अरब चले गए हैं। इस लिए अभी वह कोई काम नहीं करता है। वह किसी काम से बावनगोड़ा चौक जा रहा था। तभी पीछे से आई एक डाला टेंपो ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डाला टेंपो की रफ्तार काफी तेज थी। इलाके के लोगों का कहना है कि ओल्ड पुरुलिया रोड पर कई वाहन काफी तेज रफ्तार से निकलते हैं। अक्सर घटनाओं को अंजाम देते हैं। लेकिन आजाद नगर थाना पुलिस कुछ नहीं करती है।