Home > India > आखिर उपचुनाव क्यों हार जाती है बीजेपी

आखिर उपचुनाव क्यों हार जाती है बीजेपी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : 4 राज्यों की विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इन उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है। कहा जाने लगा है कि कारण जो भी हो। लेकिन, उपचुनाव बीजेपी नहीं जीत पाती। इसे लेकर एक बार फिर बहस का दौर शुरू हो गया है। लोग ईवीएम पर चर्चा कर रहे हैं। जमशेदपुर के झामुमो नेता सरफराज हुसैन कहते हैं कि जरूर दाल में कुछ काला है। आम चुनाव में मामला सेट कर लिया जाता है। उपचुनाव में छोटे पैमाने पर चुनाव होने के चलते हेरा फेरी पर खास ध्यान नहीं रहता। जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि आम चुनाव में भी चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराता है। उपचुनाव में पार्टी ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती इसी के चलते वह चुनाव हार जाती है। समाजवादी पार्टी के नेता राकेश कुमार कहते हैं कि अभी जो चार राज्यों में चुनाव हुए उसमें भाजपा महंगाई को कंट्रोल न कर पाने की वजह से चुनाव हारी है। गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत का परचम लहराया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की अग्नि मित्रपाल को लगभग ढाई लाख मतों से शिकस्त दी है। बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी चुनाव हार गई हैं। यहां से आरजेडी के अमर पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेबी कुमारी को 36653 वोटों से हराया। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस की यशोदा वर्मा को जीत मिली है यशोदा वर्मा ने भाजपा के कोमल जंघेल को शिकस्त दी है। महाराष्ट्र की कोल्हापुर नार्थ सीट पर सत्तारूढ़ दल महा विकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के उम्मीदवार जय श्री जाधव ने भाजपा के उम्मीदवार सत्यजीत कदम को 18 हजार वोटों से हराया। बंगाल के बालीगंज सीट से टीएमसी के बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार किया घोष को 20 हजार मतों से शिकस्त दी है।

1 Response

  1. K khan

    दरअसल, बीजेपी उपचुनाव में इस लिए हार जाती है कि उसे बड़ा गेम खेलना है…तो इस के लिए बीजेपी जनता को एक साक्ष्य के रूप में पेश करना चाहती है…की ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं कि जाती है…अगर, ईवीएम में गड़बड़ी की जाती तो दूसरे दल के प्रतियाशी उपचुनाव में अपना जीत कैसे दर्ज कर लेती है…ये बोल जनता के सामने रख कर जनता के भरोसे को जीतने की प्रयास करती है…जैसे कि अन्य पार्टियां बीजेपी पर ईवीएम की गड़बड़ी का आरोप लगाते रहें हैं…

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!