न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर के लोआबासा के धनचटानी के जंगल में सेरेंग बेड़ा के रहने वाले 35 वर्षीय इंद्रलाल लोहरा उर्फ छोटे लोहरा की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली है। इंद्र लाल ने 2 दिन पहले दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया था। उसका सड़ा गला शव जंगल में पेड़ से लटकता पाया गया है। जंगलों में लकड़ी चुनने गए ग्रामीणों ने राजमिस्त्री की पेड़ से लटकती लाश देखी और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लाश को पेड़ से उतारा। पुलिस ने इंद्रलाल के परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंद्र लाल राज मिस्त्री का काम करता था। इंद्रलाल के भाई जोगेश्वर लोहरा का कहना है कि 10 अप्रैल को इंद्रलाल लोआबासा में एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ाया था। इसके बाद काफी हंगामा हुआ था। बस्ती में पंचायत बैठी और थाने में समझौता हुआ था। 11 अप्रैल की सुबह इंद्रलाल आत्महत्या करने की बात कहकर घर से निकला था। मंगलवार की शाम को परिजनों ने गोविंदपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जोगेश्वर ने बताया कि महिला के साथ पकड़े जाने के बाद उसके भाई ने शर्मिंदगी के चलते आत्महत्या कर ली है।