न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा के बांगुड़दा के पंचायत अध्यक्ष मंटू लाल महतो को देखने झामुमो नेता खगेन महतो एमजीएम अस्पताल पहुंचे। एमजीएम अस्पताल के वार्ड में मंटू लाल महतो का इलाज चल रहा है। खगेन महतो ने बताया कि उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार को फोन किया और मंटू लाल महतो का बेहतर इलाज करने को कहा। इस मौके पर उनके साथ भी विभूति महतो, फुलचंद महतो, अविनाश मिश्रा आदि थे। गौरतलब है कि शनिवार की रात मंटू लाल महतो घर जा रहे थे। तभी माकुगला गेट के पास उन पर जानलेवा हमला किया गया। उनका 40 हजार रुपया लूट लिया गया और मोबाइल लूट लिया गया। इस मामले में पुलिस ने आवेदन पर 2 लोगों एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती के विक्की सिंह और बांगुड़दा के राम महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।