न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई ईदगाह की नई कमेटी का गठन हुआ है। जुगसलाई के समाजसेवी अरशद हुसैन को ईदगाह कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। कमेटी का गठन जुगसलाई में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कादरी मस्जिद में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हाजी इसहाक ने की। बैठक में ईदगाह कमेटी के कई सदस्य मौजूद थे। समाजसेवी अरशद हुसैन के अलावा आमिर खान को सचिव बनाया है। साथ ही 20 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। नवनियुक्त उपाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। ईदगाह मैदान की साफ सफाई, ईद की नमाज को सही ढंग से आयोजित कराना उनकी जिम्मेदारी है। कमेटी के वरीय संरक्षक हिदायतुल्ला खान और अध्यक्ष हाजी इसहाक साहब ने जो जिम्मेदारी दी है। उसे वह अच्छी तरह से निभाएंगे। गौरतलब है कि ईदगाह कार्यकारिणी कमेटी में हाजी इसहाक अध्यक्ष हैं। अरशद हुसैन उपाध्यक्ष, अमीर खान सचिव और मोहम्मद यूसुफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा तस्लीम हुसैन, राशिद करीम, तुफैल शेख, इमरान हुसैन समेत अन्य लोग कार्यकारिणी सदस्य में हैं।