उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में पेश-ए-इमाम, मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव के साथ बैठक, त्यौहार में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण में सहयोग की अपील की गई
–सभी धर्मों से ऊपर है मानव धर्म, अपने पर्व के उल्लास में दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी
–किसी के बहकावे या उकसावा में नहीं आते हुए धैर्य बनाये रखें, असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें
-सभी लोग यह प्रयास करें कि कोई व्यक्ति कानून को हाथ में न लें
-एक बार कानून व्यवस्था बिगड़ने पर कई दिनों तक दुष्परिणाम झेलना पड़ता है, आपसी समन्वय से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाएं
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची स्थित समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव द्वारा शहर के पेश इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्ष एवं महासचिव के साथ बैठक कर माह-ए-रमजान एवं रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण में सहयोग की अपील की गई। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों से ऊपर है मानव धर्म। ऐसे में अपने पर्व के उल्लास में दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्यौहार मनाएं। रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क पर अड्डेबाजी न हो इसे सभी प्रबुद्ध लोग अपने स्तर से सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि आप सभी अपने समाज के प्रबुद्धजन हैं। आपकी बातों का व्यापक असर होता है। ऐसे में मस्जिदों में नमाज के समय भी जिला प्रशासन की भावनाओं से सभी आयु वर्ग के लोगों को अवगत कराएं। ताकि आपसी सौहार्द्रपूर्ण एवं शांति के वातावरण में त्यौहार संपन्न कराया जाए।
जिला उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी स्थान पर अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस को तुरंत जानकारी दें। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखें। जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे । किसी के बहकावे या उकसावे में नहीं आते हुए धैर्य बनाए रखें, पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें, सभी परिस्थितियों से निपटने तथा अनुकूल वातावरण बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारी सक्षम है। सभी से इसमें परस्पर सहयोग अपेक्षित है । सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी की व्यवस्था, ड्रोन कैमरा तथा जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी।
अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि व्यवस्था) द्वारा बाइक से स्टंट करने वालों तथा हुल्लड़बाज किस्म के नौजवानों को चिन्हित करते हुए काउंसिलिंग का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जाएगी एवं सख्ती से निपटा जाएगा। असामान्य परिस्थिति में कानून को हाथ में नहीं लेते हुए नजदीकी थाना या प्रशासन के उच्चाधिकारी को सूचना दें । अवांछित तत्व किसी भी धर्म या समुदाय के हों उन्हें चिन्हित करने में प्रशासन का सहयोग करें।
अनुमंडल अधिकारी धालभूम ने कहा कि एक बार विधि व्यवस्था बिगड़ने पर कई दिनों तक इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं। सभी से अपील है कि सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न कराने में अपना विशेष सहयोग दें । यह जिला सभी का है। ऐसे में यहां के वातावरण को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सभी का परस्पर सहयोग भी जरूरी है। इस मौके पर उपस्थित सभी पेश-ए- इमाम, मस्जिद के अध्यक्ष व सचिव ने जिला उपायुक्त को आश्वस्त किया कि प्रशासन को हरसंभव सहयोग उनकी तरफ से मिलेगा। उन्होंने कुछ स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था आदि को लेकर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसको लेकर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया।