Home > Education > अभिभावक संघ ने कदमा स्थित अपने ऑफिस से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल का समय सुबह 6:30 से करने की उठाई मांग

अभिभावक संघ ने कदमा स्थित अपने ऑफिस से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल का समय सुबह 6:30 से करने की उठाई मांग

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय बदलने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि स्कूल का समय सुबह 6:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक किया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए कदमा स्थित अपने ऑफिस से बुधवार को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जमशेदपुर में भी लू चलने लगी है। भीषण गर्मी पड़ रही है। 12:00 से 2:00 बजे तक काफी तपिश और गर्मी होती है। इस समय में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूलों में बनाए रखना उनके लिए घातक हो सकता है। स्कूलों में छुट्टी के बाद यह बच्चे घर वापस लौटते हैं। तो धूप में इनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। इसलिए समय सारणी में बदलाव किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!