न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा में डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अनुसूचित जनजाति संस्कृति एवं सामाजिक गतिशीलता पर आयोजित सेमिनार बुधवार को संपन्न हो गई। इस दो दिवसीय सेमिनार में विभिन्न संस्थाओं से आए बुद्धिजीवियों और विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर ने अनुसूचित जनजाति संस्कृति पर अपने विचार रखे। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीएसआर के हेड जीरेन जेवियर टोपनो थे। गेस्ट आफ ऑनर स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट की एडिशनल डायरेक्टर रंजना मिश्रा थीं। सेमिनार का आयोजन डीबीएमएस कॉलेज आफ एजुकेशन के कलाकृति ऑडिटोरियम में किया गया। इस सेमिनार में आखिरी दिन पीपुल्स पार्टी के सूर्य सिंह बेसरा ने आदिवासी संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने आदिवासी संस्कृति को प्रकृति के काफी नजदीक बताया और कहा कि आदिवासी भाषा भी काफी समृद्ध है।