न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के नर्स क्वार्टर इलाके में जवारा पूजा मनाई जा रही है। बुधवार को नर्स क्वाटर से श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा आसपास के विभिन्न इलाकों में घूमने के बाद पूजा स्थल पर जाकर खत्म हुई। यह जवारा पूजा छत्तीसगढ़ी समाज की तरफ से मनाई जा रही है। पूजा का आयोजन महिला समिति नवरात्रि जवारा पूजा की तरफ से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी समाज के रमेश कुमार ने बताया कि आज पंचमी है। पंचमी के दिन मां का आगमन होता है। इसीलिए गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि 1912 में यहां शीतला मंदिर की स्थापना हुई थी। तब से छत्तीसगढ़ी समाज यहां हर साल जवारा पूजा आयोजित करता आ रहा है। कोरोना काल में इस में लगाम लग गई थी। लेकिन इस साल कोरोना खत्म होने पर धूमधाम से जवारा पूजा आयोजित की जा रही है।