न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा के बामनी में हरि नाम संकीर्तन सुनने जा रहे एक व्यक्ति रवी हांसदा की बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में रवि हांसदा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पटमदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बाइक को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने रवि हांसदा को पटमदा के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रवि हांसदा केंद्रुकोचा का रहने वाला है। वह मंगलवार की रात हरि नाम संकीर्तन सुनने जा रहा था तब यह हादसा हुआ।