Home > World > पाकिस्तान की इमरान सरकार कुछ घंटों की मेहमान

पाकिस्तान की इमरान सरकार कुछ घंटों की मेहमान

इमरान की पार्टी के 20 सांसदों ने की बगावत, साथी पार्टी भी अलग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार दिन नहीं बल्कि घंटे गिन रही है। रविवार को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव के बाद सरकार का गिरना तय माना जा रहा है। इमरान सरकार के पास अब सिर्फ 164 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। जबकि एकजुट विपक्ष के पास 177 सांसद हैं। इमरान खान की अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के 20 सांसद बगावत कर चुके हैं। इन सांसदों ने विपक्ष से हाथ मिला लिया है। लेकिन, इमरान खान की पार्टी ने इन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इसलिए विपक्ष ने चाल चलते हुए सरकार के गठबंधन वाली पार्टी एमक्यूएम पी को अपनी तरफ मिला लिया है। ताकि इमरान खान की पार्टी के सांसदों के बगैर भी अविश्वास प्रस्ताव को सफल बनाया जा सके। इमरान खान की सरकार को समर्थन दे रही मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पी ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पी के पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 7 सांसद हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सांसद हैं। यहां बहुमत के लिए 172 सांसदों का समर्थन चाहिए। इमरान खान की सरकार एमक्यूएम के सात सांसदों के सपोर्ट के बाद आंकड़ा जुटाकर सत्ता में आई थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!