न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुस्को वाटर वर्क्स से काम कर घर जा रहे ठेका कर्मियों की बाइक को शनिवार को साकची थाना क्षेत्र के बाराद्वारी स्थित अपेक्स हॉस्पिटल के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में परसुडीह के रहने वाले ठेका कर्मी शिवचरण मार्डी और शंकर सरदार जख्मी हो गए हैं। शंकर सरदार को चेहरे और पैर में हल्की चोट आई है। शिवचरण मार्डी के चेहरे और सिर में चोट है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ठेका कर्मियों ने दोनों को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।