न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गम्हरिया थाना क्षेत्र के सातबहनी गांव की रहने वाली 6 वर्षीय छात्रा राधा कुमारी गुरुवार को स्कूल में खेलने के दौरान गिरकर घायल हो गई। उसका दाहिना हाथ टूट गया है। घटना की जानकारी स्कूल के अध्यापकों ने परिजनों को दी। इसके बाद राधा कुमारी की मां गीता देवी स्कूल पहुंची। छात्रा को इलाज के लिए जमशेदपुर में साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल की इमरजेंसी में राधा का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि राधा नजदीक के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वह रोज की तरह स्कूल गई थी। वहां खेल रही थी। खेलने के दौरान गिरकर घायल हो गई। स्कूल से फोन आने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे तो देखा कि राधा घायल है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया।