न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बीएड पाठ्यक्रम के साल 2020-21 और 2021-22 की छात्रवृत्ति की राशि का छात्रों को अब तक भुगतान नहीं हुआ है। इससे नाराज छात्रों ने बुधवार को छात्रवृत्ति अधिकार मंच के बैनर तले साकची स्थित डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और डीसी को एक मांग पत्र सौंपा। इसके माध्यम से मंच के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन के 1 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि महाविद्यालयों द्वारा फीस जमा करने का दबाव बराबर बनाया जा रहा है। हजारों छात्र अपनी बीएड की पढ़ाई के लिए ई कल्याण से मिलने वाली छात्रवृत्ति पर निर्भर हैं। रकम नहीं मिलने से छात्र फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं। महाविद्यालयों की तरफ से फीस जमा करने का दबाव बनाने की वजह से छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं और चिंतित हैं। मंच के सदस्यों ने डीसी से मांग की कि वह 1 सप्ताह के अंदर सभी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित कराएं। चेतावनी दी गई कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो छात्र जोरदार आंदोलन करेंगे।