न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में बिजली विभाग के जीएम का रितेश कुमार से जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने बुधवार को मुलाकात की मौलाना अंसार खान ने महाप्रबंधक को बताया कि 3 अप्रैल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है रोजेदारों के सुविधा को देखते हुए स्टार के समय शाम को 5:00 बजे से तरावीह की नमाज़ रात 10:30 बजे तक और सुबह सहरी के समय 3:00 बजे से 5:00 बजे तक बिजली नहीं कटे उन्होंने कहा कि इस दौरान बिजली कटने से रोजेदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इसलिए बिजली इस टाइम पर ना कटे तो रोजेदारों को सहूलियत होगी इस मौके पर मौलाना अंसार खान के साथ कांग्रेस पार्टी अनुशासन समिति के कोऑर्डिनेटर रियाजुद्दीन खान केके शुक्ला जितेंद्र सिंह सुमित्रा पांडा सीताराम चौधरी फिरोज खान सुनीता चौधरी प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया का परवीन मोहम्मद मुबारक आदि मौजूद थे मौलाना अंसार खान ने कहा कि आश्वासन दिया है कि इस दौरान बिजली नहीं काटी जाएगी।