न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली महिला कुलदीप कौर के बैंक खाते के चेक की क्लोनिंग कर दिल्ली और हरियाणा के बैंक से 18 लाख 90 हजार रुपए की निकासी करने वाले पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर कृति चंद खलखो को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर मैनेजर को साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया और उसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। रिफ्यूजी कॉलोनी की कुलदीप कौर ने साइबर थाना पुलिस से शिकायत की थी कि पंजाब नेशनल बैंक साकची ब्रांच से जारी जिस चेक से रुपयों की निकासी की गई है वह चेक उनके पास अभी भी मौजूद है और उससे 18 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि चेक की क्लोनिंग कर रुपयों की निकासी हुई है। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने ही रकम दूसरे खाते में चेक की क्लोनिंग कर ट्रांसफर की थी। नई दिल्ली के रोहिणी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के आलोक कुमार के खाते में 9 लाख 96 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। हरियाणा के मानेसर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के कुमार यादव के खाते में 8 लाख 94 हजार ट्रांसफर किए गए थे। बैंक खाते में जो मोबाइल नंबर जुड़ा है उसे भी रिप्लेस कर दिया गया था। साइबर ठगों ने दो और चेक का इस्तेमाल किया था। इसमें से एक चेक का उपयोग यूपी के गाजियाबाद स्थित एसबीआई बैंक के खाता धारक शहजाद के खाते में 8 लाख 89 हजार रुपये और बिहार के पटना एग्जीबिशन रोड स्थित आईडीएफसी के खाता धारक शुभम कुमार के खाते में 26 लाख 98 हज़ार रुपए ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन, मामला साइबर पुलिस के पास चले जाने के बाद साइबर ठग यह रुपए ट्रांसफर नहीं कर पाए थे। गौरतलब है कि साइबर थाने मैं जब से इंस्पेक्टर उपेंद्र मंडल पहुंचे हैं। वह कई साइबर गिरोह के सरगना और सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।