न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में nh-33 पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा सांसद विद्युत वरण महतो ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की। परिवहन मंत्री ने संसद को बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही उसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मानगो में होटल सिटी इन से पारडीह चौक के उस पार तक और डिमना चौक के ऊपर से एलिवेटेड कॉरिडोर प्रस्तावित है।
इसके साथ ही दो राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण भी होगा। इनमें से एक पारडीह काली मंदिर से पटमदा के कटिन बांदवान, झीलिमिली, खतड़ा होते हुए बांकुड़ा तक जाएगा। जबकि दूसरा बांधवान से झाड़ग्राम तक बनेगा। इसके अलावा चाईबासा से हाता मुसाबनी डुमरिया आस्ती गुड़ाबांधा कोईमा होते हुए उड़ीसा के सीमा तक एनएच का निर्माण होगा।