न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले 25 वर्षीय युवक शांतनु दास ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार की शाम की है। शांतनु दास के पिता सत्य नारायण दास एलआईसी में फाइनेंसियल एडवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि शाम 7:00 बजे वह शांतनु के कमरे में गए तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने आवाज लगाई। लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। खिड़की के शीशे से देखा तो अंदर शांतनु की लाश लटक रही थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शांतनु के पिता ने बताया कि शांतनु दास की मां सुनीता दास की दो महीना पहले मौत हो गई थी। शांतनु अपनी मां से बहुत प्यार करता था। तभी से वह सदमे में चला गया था। इसी सदमे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की शादी नहीं हुई थी। उसका जाब भी नहीं लगा था।