न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में मंगलवार को एक ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई है। जिसकी मौत हुई है। वह शास्त्री नगर का रहने वाला सुशील कुमार शर्मा है है। वह वाशिंग सेंटर चलाता था। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। दोनों युवकों को टीएमएच ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरा युवक राहुल है। जिसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। जिस युवक की मौत हुई है, वह कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर एक का रहने वाला था। वह फूल लेने जा रहा था। तभी उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिस ट्रक ने टक्कर मारी है। वह जमशेदपुर से हाता की तरफ जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच में सामने आया है कि जिस मिनी ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी है। वह कूरियर का सामान चोरी कर भाग रहा था। राहुल स्कूटी से उसका पीछा कर रहा था। रास्ते में सुशील भी मिला तो उसने सुशील को अपनी गाड़ी पर बैठा लिया और उसके बाद वह लोग पीछा करते हुए बिष्टुपुर में टीएमएच गोलचक्कर पर पहुंचे। स्कूटी मिनी ट्रक के आगे लगा कर उसे रोकने की कोशिश की। मगर ड्राइवर ने स्कूटी को टक्कर मार दी और भागने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बाद में परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की।