Home > Jamshedpur > बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए जारी है पदयात्रा, चौथे दिन देवड़ी के मंदिर पहुंचे आंदोलनकारी

बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए जारी है पदयात्रा, चौथे दिन देवड़ी के मंदिर पहुंचे आंदोलनकारी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए बागबेडा महानगर विकास समिति और संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में पदयात्रा जारी है। पदयात्रा के चौथे दिन गुरुवार को आंदोलनकारी रांची की तरफ लगातार आगे बढ़ रहे हैं। सुबोध झा ने बताया कि गुरुवार की रात वह लोग देवड़ी मंदिर पहुंच गए। देवड़ी मंदिर में रात गुजारने के बाद शुक्रवार की सुबह वह लोग दोबारा रांची के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि लगभग 110 करोड रुपए की लागत से प्रस्तावित बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में डेढ़ साल से काम ठप है। काम दोबारा शुरू कराने की मांग को लेकर आंदोलनकारी जमशेदपुर से दिल्ली तक की पदयात्रा पर हैं। आंदोलनकारी प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर वहां ज्ञापन देंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!