न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्टा के ग्वाला बस्ती के रहने वाले सरफराज पर कुछ लोगों ने हमला किया है। इन लोगों ने हमला कर सरफराज के पास रखे रुपए भी छीन लिए। पुलिस ने सरफराज के आवेदन पर गुरुवार को 9 लोगों रामदास भट्टा के रहने वाले वसीम गद्दी, राजू गद्दी, अमन गद्दी, अफजल, पप्पू गद्दी, गुलफाम उर्फ पोपट, हसीना बेगम व भालूबासा के रहने वाले अमान और कदमा के रहने वाले छोटू गद्दी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। गौरतलब है कि बिष्टुपुर इलाके में लूट और छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं। दिनदहाड़े छगनलाल ज्वेलर्स के कर्मचारी से 32 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसी तरह कई मामलों में अपराधियों का पता नहीं लगाया जा सका है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।