न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टाटा कांड्रा रोड के पास खोसला धर्म कांटा के नजदीक गुरुवार को बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबूदास को गोली मार दी। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देबू दास को इलाज के लिए बिष्टुपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल यानी टीएमएच में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का भी जायजा लिया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि देबूदास का पुराना आपराधिक इतिहास है। मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। देबू को पीठ में गोली मारी गई है इसके अलावा उसके बाह में चाकू भी लगा है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि देबू को किस अपराधी ने गोली मारी है।