Home > Business > रांची के मोरहाबादी में रजिस्ट्री ऑफिस के पास फुटपाथ दुकानें डंप कर रहा नगर निगम, हुआ हंगामा

रांची के मोरहाबादी में रजिस्ट्री ऑफिस के पास फुटपाथ दुकानें डंप कर रहा नगर निगम, हुआ हंगामा

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची नगर निगम मोरहाबादी में लगी फुटपाथ दुकानदारों को वहां से लाकर रजिस्ट्री ऑफिस के पास डंप कर रहा है। लगभग 70 गुमटी को लाकर यहां डंप किया गया है। इससे नाराज दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। दुकानदारों का कहना है कि पहले दुकानदारों को जगह दी जाए। इसके बाद गुमटी और अन्य सामान लाकर यहां डंप किए जाएं। इसे लेकर दुकानदारों ने हंगामा कर दिया मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने बताया कि डंपिंग का काम शुरू हुआ तो लगा कि नगर निगम एक-एक करके रजिस्ट्री ऑफिस के पास दुकानें लगा रहा है। लेकिन बाद में पता चला कि वहां दुकानों के लिए जगह नहीं दी जा रही। बल्कि गुमटियों ट्रक और अन्य सामान वाहनों में भरकर लाकर एक जगह रख दिया गया है। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। लोग हंगामा कर रहे हैं। रांची नगर निगम के कर्मचारी कुछ बता नहीं पा रहे कि आखिर नगर निगम क्या चाहता है। गौरतलब है कि मोरहाबादी में एक गैंगस्टर की हत्या के बाद से ही फुटपाथ दुकानदार परेशान हैं। उनकी दुकानें बंद करा दी गई हैं। अभी तक उन्हें जगह नहीं दी गई। नगर निगम कभी एक जगह देता है तो फिर कभी दूसरी जगह देता है। इससे दुकानदार आजिज आ चुके हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!