न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कपाली टीओपी के पास एक बाइक सवार ने मंगलवार को एक किशोर अहमद हुसैन को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में अहमद हुसैन गंभीर जख्मी हो गया। उसके सर पर चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक अहमद हुसैन के ऊपर गिर गई थी। मौके पर वह बेहोश हो गया था। अहमद के पिता अबुल कासिम और पत्नी शुकराना खातून ने जल्दी से बाइक हटाकर बेटे को निकाला। परिजनों ने उसे साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज हुआ। दुर्घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार के माता-पिता भी साकची के एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अहमद हुसैन की देखरेख की और उसे दवा दिलाई। शुकराना खातून ने बताया कि वह लोग कपाली के गौस नगर में किराए पर रहते हैं। वह नया घर ढूंढने ऑटो से निकले थे। उनका बेटा ऑटो में बैठा हुआ था। लेकिन अचानक वह उतर कर अपनी मां के पास जाने लगा। तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी।