Home > Business > बकाया टैक्स जमा न करने वाले मालिकों की बसें की जाएंगी जब्त, डीटीओ ने जारी किया निर्देश

बकाया टैक्स जमा न करने वाले मालिकों की बसें की जाएंगी जब्त, डीटीओ ने जारी किया निर्देश

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : टैक्स जमा न करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ जिला परिवहन विभाग की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं। जिला परिवहन अधिकारी ने बैठक कर टैक्स जमा न करने वाले बस मालिकों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि जिन बसों के मालिकों ने टैक्स जमा नहीं किया है, उन बसों की सघन जांच कर उन्हें जब्त किया जाए। बीडीओ ने बताया कि राजधानी में 2096 बस ऐसी हैं, जिनके मालिकों ने टैक्स नहीं जमा किया है। इनमें से 56 बसों का ही अब तक टैक्स जमा हुआ है। कई बसों का फिटनेस भी फेल हो गया है। इसी तरह राजधानी में 424 टैक्स डिफाल्टर जेसीबी हैं। 115 जेसीबी का ही रोड टैक्स जमा हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष 289 जेसीबी के वाहन स्वामी जल्द टैक्स जमा करें। वरना उनकी जेसीबी भी जब्त की जाएगी। डीटीओ ने कहा कि बहुत से वाहनों को बिना रोड टैक्स जमा किए और फिटनेस कराए संचालन किया जा रहा है। ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!