न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : भालुबासा हरिजन बस्ती में शादी के एक समारोह में वीडियो बनाने पर दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। भवानी पात्रो ने अपने घर के लोगों के साथ मंगलवार को साकची के एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है। भवानी पात्रो ने बताया कि उसकी बहन की शादी थी। शादी समारोह का उसका बेटा वीडियो बना रहा था। इस वीडियो में पड़ोसी धीरज मुखी का बेटा जैन मुखी का भी वीडियो आ गया। इस पर जैन मुखी ने वीडियो बना रहे युवक के साथ मारपीट की। उसे जमकर पीटा। उसका मोबाइल छीन लिया। जैन मुखी ही नहीं उसकी मां और उसके पिता धीरज मुखी ने भी युवक को पीटा। मोबाइल मांगने गए घर के एक सदस्य के साथ भी मारपीट की। भवानी पात्रो ने बताया कि युवक का मोबाइल यह लोग नहीं दे रहे हैं। उल्टे आरोप लगा रहे हैं कि शादी समारोह में उनके साथ छिनताई की गई। भवानी पात्रो ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करे और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करे।