न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग को लेकर बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष व संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में 21 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पर यात्रा पर निकला है। मंगलवार को इस प्रतिनिधिमंडल को पारडीह काली मंदिर में महंत विद्यानंद सरस्वती ने जलपान कराया और फिर इन्हें विदा किया। पारडीह काली मंदिर से यह प्रतिनिधिमंडल रांची के लिए रवाना हो गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में छोटू राय मुर्मू, कृष्णा चंद्र पात्रो, प्रभा हांसदा, ऋतु सिंह, संतोष जायसवाल, सनी कुमार, रुपेश कुमार, मनोज कुमार, गोविंदा, मनीष कुमार, सपन दास, विनय कुमार आदि हैं।