न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने सोमवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत आई योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस निधि के लिए सांसद और विधायकों ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं का प्रस्ताव दिया है। कई योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। डीसी ने कहा कि जिन योजनाओं में बड़ा समूह लाभान्वित होता है। उन्हें प्राथमिकता दी जाए। जिला शिक्षा अधिकारी को जर्जर विद्यालय भवनों के नव निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न प्रखंडों में 200 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण होगा। डीसी ने एस्टीमेट तैयार कर संबंधित अधिकारी से इसकी सूची मांगी है। आधारभूत संरचना से जुड़ी नव निर्माण की योजनाओं का एस्टीमेट तैयार कर दो दिनों में पेश करने का निर्देश डीसी ने दिया है। मीटिंग में डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा, डीआरडीए निदेशक आदि मौजूद थे।