न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के पीएम मॉल में के सिनेपोलिस और मानगो के आइलेक्स में फिल्म द कश्मीर फाइल्स का टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है। इसके विरोध में हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को साकची के डीसी ऑफिस में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है कि सिनेपोलिस में टिकट के दाम कम कराए जाएं। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सिनेपोलिस में शुरुआत में इस फिल्म का सामान्य टिकट ₹200 में, एक्जीक्यूटिव टिकट ₹220 में, प्रीमियम टिकट ₹260 में, वीआईपी टिकट ₹500 में था। अह इसे बढ़ाकर सामान्य टिकट ₹300 में, एग्जीक्यूटिव टिकट ₹320 में, प्रीमियम टिकट ₹340 में, वीआईपी टिकट ₹600 में कर दिया गया है। वहीं आईलेक्स में जो टिकट डेढ़ सौ रुपए में मिलता था। उसे अब ढाई सौ रुपए में बेचा जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, शशि यादव रवि शंकर पांडे सुखदेव सिंह आदि शामिल थे।