न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सुंदर नगर थाना पुलिस ने नील डूंगरी स्थित सिद्धिविनायक गोदाम से हुई चोरी का खुलासा रविवार को कर दिया है। गोदाम के मालिक अतीश कुमार झा ने पुलिस को बताया था कि उनके गोदाम से सीसीटीवी कैमरा, मॉनिटर, 73 पीस न्यू लक्स इंटरनेशनल साबुन, 4 पैकेट सर्फ एक्सल, लिपटन कंपनी की 2 पैकेट चाय, ₹2 लाख 30000 रुपए नकद, काले कलर का सीपीयू मॉनिटर, और कीबोर्ड चोरी गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए घटना का खुलासा किया है। सुंदर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने नील डूंगरी के रमेश कुमार हांसदा को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी गया सामान बरामद हुआ है। हालांकि नगदी में ₹10 हजार 562 रुपए बरामद हुआ है। पूछताछ में रमेश हांसदा ने बताया कि वह रुपयों से भरा बैग ले गया था। उसमें इतने ही रुपए थे। सुंदर नगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है कि बैग में कितने रुपए थे। फिलहाल रमेश हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।