न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : डीसी छवि रंजन ने सोमवार को डीसी ऑफिस में स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन की समीक्षा की। डीसी ने जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए सभी तरह के डीपीआर का भी जायजा लिया और अभियंताओं को निर्देश दिया कि योजनाओं को जल्द पूरा किया जाए। डीसी ने कहा कि साल 2024 तक राजधानी के सभी घरों को टैप वाटर देना है। इसलिए सभी योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए।
ремонт телефонов в москве