Home > Education > रांची में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे 71110 परीक्षार्थी, बनाए गए 162 परीक्षा केंद्र

रांची में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे 71110 परीक्षार्थी, बनाए गए 162 परीक्षा केंद्र

न्यूज़ भी रिपोर्टर, रांची : जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिए रांची जिले में 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 105 और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 71110 परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। मैट्रिक की परीक्षा में 36184 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 34926 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। डीसी छवि रंजन ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा की तैयारी का जायजा लिया। डीसी ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने का खाका तैयार किया। डीसी ने बैठक में आए परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक और अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच कर लें। जो कैमरे खराब हैं उनकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दें। जिला शिक्षा अधिकारी खराब कैमरों को ठीक कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा संपन्न कराने के लिए स्टैटिक और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही उड़नदस्ता भी बनाया गया है। डीसी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का आईडी कार्ड जरूरी है। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश न कर पाए। डीसी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट की जांच कर लें। वही अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा संपन्न कराने में लगाए जाएंगे जिन्होंने कोविड का टीका लगवाया है। डीसी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर समय से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पहुंचाई जाए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!