न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में मंगलवार से 25 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत, नेपाल और बांग्लादेश की महिला टीमें भाग ले रही हैं। डीसी विजया जाधव ने सोमवार की शाम जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जाकर तैयारी का जायजा लिया। भारतीय टीम में झारखंड के 6 खिलाड़ी अमीशा बाखला, अस्तम उरांव, सुनीता मुंडा, अनिता कुमारी, नीतू लिंडा और पूर्णिमा कुमारी शामिल हैं। डीसी विजय जाधव ने कहा कि यह टूर्नामेंट झारखंड के लिए एक गौरव की बात है।