न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा में सिदगोड़ा थाने में सोमवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। शांति समिति की बैठक में सिदगोड़ा थाना प्रभारी मौजूद थे। उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई। सिदगोडा थाना प्रभारी ने शांति समिति की बैठक में आए इलाके के बुद्धिजीवियों से कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाएं। कोई किसी भी तरह का हुड़दंग ना करे। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में जो भी समस्याएं आई हैं। उनका हल करने के लिए संबंधित विभागों से कहा गया है। शांति समिति की इस बैठक में सृष्टि महिला विकास सेवा समिति की अध्यक्ष समाजसेवी रानी गुप्ता भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखते हुए धूमधाम से त्यौहार मनाएं। इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन भी करें।