Home > India > डाक कर्मी की खुदकुशी के मामले में फसेंगे टाटानगर पोस्ट ऑफिस के अधिकारी, परसुडीह थाना पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

डाक कर्मी की खुदकुशी के मामले में फसेंगे टाटानगर पोस्ट ऑफिस के अधिकारी, परसुडीह थाना पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में किराए पर रहने वाले डाक कर्मी नितेश कुमार की खुदकुशी के मामले में टाटा नगर पोस्ट ऑफिस के कई अधिकारी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अरुण कुमार उनसे बताया करता था कि उनके कुछ अधिकारी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके चलते नितेश कुमार काफी निराश रहता था। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परसुडीह थाना पुलिस ने नितेश के परिजन अरुण कुमार के आवेदन पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परसुडीह थाना के एसआई राहुल कुमार सिंह ने शनिवार को टाटा नगर पोस्ट ऑफिस का जायजा लिया और कई कर्मचारियों से पूछताछ भी की है। पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। दूसरी तरफ, टाटानगर पोस्ट ऑफिस के आरोपी अधिकारी बचाव में हाथ पैर मार रहे हैं। यह लोग पुलिस पर राजनीतिक दबाव डालने के लिए कई नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। ताकि उन पर किसी तरह की आंच ना आ सके। साथ ही नितेश के परिजनों को भी समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है। उन पर मामले में पैरवी न करने और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!