न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सैफ देशों का अंतरराष्ट्रीय एंड 18 महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 15 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के अलावा नेपाल और बांग्लादेश की महिला टीमें भाग लेंगी। जमशेदपुर में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। डीसी विजया जाधव ने शनिवार को डीसी ऑफिस में बैठक कर खिलाड़ियों के आवागमन रहने के अलावा शहर में विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, मेडिकल सुविधा और ब्रॉडकास्टिंग को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करना जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर वातावरण दिया जाएगा। बांग्लादेश की टीम शनिवार की शाम को जमशेदपुर पहुंच गई है। नेपाल की टीम रविवार को पहुंचेगी। जबकि भारत की टीम भी पहले ही जमशेदपुर पहुंच चुकी है। डीसी ने बताया कि सभी टूर्नामेंट जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेले जाएंगे। टाटा फुटबॉल एकेडमी और जेएफसी ग्राउंड को खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए चयनित किया गया है। पहला मुकाबला भारत और नेपाल की टीम के बीच 15 मार्च को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मार्च को होगा। शहर में यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्था देखने के लिए मजिस्ट्रेट और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। खिलाड़ियों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए डॉक्टरों को भी तैनात किया गया है। बैठक में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अनिल कामत के अलावा विनोद कुमार, एडीएम नंदकिशोर लाल, डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर साहिर पाल, जिला खेल अधिकारी रोहित कुमार आदि मौजूद थे।