न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गम्हरिया के बीको मोड़ के पास एक ट्रेलर ने एक बाइक सवार को शुक्रवार की रात टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार राजनगर के डोडीकुदा का रहने वाला विनय पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनय पूर्ति की आयु 35 वर्ष के आसपास है। विनय पूर्ति के जीजा बुदो हेंब्रम ने बताया की पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि उसके साले का एक्सीडेंट हुआ है और उसे साकची के एमजीएम अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस पर बुदो हेंब्रम एमजीएम अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसके साले विनय पूर्ति की मौत हो चुकी है। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।