Home > Crime > शोकाज को मैनेज करने के लिए क्लर्क ने मांगी रिश्वत, पकड़ा गया

शोकाज को मैनेज करने के लिए क्लर्क ने मांगी रिश्वत, पकड़ा गया

एसीबी ने नामकुम के स्वास्थ्य निदेशालय के क्लर्क को ₹10000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के नामकुम स्थित झारखंड सरकार स्वास्थ्य निदेशालय कार्यालय के क्लर्क कृष्णकांत बारला को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। कृष्णकांत बारला 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। एसीबी ने लिखा पढ़ी करने के बाद कृष्णकांत बरला को जेल भेज दिया है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि लातेहार के अंबाकोठी गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने एसीबी से शिकायत की थी की झारखंड स्वास्थ्य निदेशालय कार्यालय के क्लर्क कृष्णकांत बारला उनसे रिश्वत मांग रहे हैं। उनकी शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की और कृष्णकांत बारला को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि संतोष कुमार पर पुरानी हेसाग और पुरानी अरमू के ग्राम प्रधानों द्वारा डॉ भरत भूषण भगत के बहकावे पर धांधली, अनियमितता और सामाजिक संगठनों के साथ सांठगांठ रखने का आरोप लगा था। इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से संतोष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इस स्पष्टीकरण को मैनेज करने के लिए ही क्लर्क ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!