Home > Lifestyle > रांची में सभी दिव्यांगों का बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वाबलंबन पोर्टल पर होगी एंट्री

रांची में सभी दिव्यांगों का बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वाबलंबन पोर्टल पर होगी एंट्री

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में सभी दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनेगा और इनकी एंट्री देश के स्वावलंबन पोर्टल पर की जाएगी। इसे लेकर डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को रांची के डीसी ऑफिस में एक बैठक हुई। इस बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी दिव्यांगों को चिन्हित किया जाए और उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की कवायद शुरू कर दी जाए। बैठक में डीसी ने कहा कि इंदिरा गांधी दिव्यांगता पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना से दिव्यांग लाभुकों की सूची तैयार की जाए। साथ ही वोटर लिस्ट में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया जाए और उनका कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किया जाए। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के बाद इनका यूडीआईडी बनाया जाएगा। बैठक में डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वह सिविल सर्जन कार्यालय में जमा किए गए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के आवेदनों का जल्द निस्तारण करें। डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मेडिकल टीम दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील बने और कैंप में ससमय पहुंचे। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए कक्षा एक से कक्षा 12 में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों की भी सूची तैयार की जाएगी। इस बैठक में डीडीसी विशाल सागर, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शत्रुंजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, एमओआईसी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!