न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पिता ने मोबाइल फोन चलाने से रोका तो छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कुंद्रा का रहने वाला किशोर घर छोड़कर निकल भागा। यह किशोर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए रांची पहुंच गया। रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात इधर उधर टहल रहा था। तभी आरपीएफ के नन्हें फरिश्ते टीम की नजर उस पर पड़ी। आरपीएफ के एएसआई पीएस होरो और प्रकाश कुमार, शारदा चौधरी व सुलेखा देवी उसके पास पहुंचीं। किशोर से पूछताछ की गई। वह इधर उधर की बात करता रहा। अपना नाम पता नहीं बता रहा था। काफी कुरेदने के बाद बताया कि वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और पिता की डांट फटकार के बाद घर से भाग निकला है। आरपीएफ ने किशोर को लिखा पढ़ी करने के बाद चाइल्डलाइन को सौंप दिया है।